-
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वो जल्द ही इंडस्ट्री में पैन इंडिया फिल्म से कदम रखने जा रही हैं। वह मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ से डेब्यू करने जा रही हैं। (Source: @shanayakapoor02/instagram)
-
शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से उसके जरिए जुड़ी भी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @shanayakapoor02/instagram)
-
इन तस्वीरों में शनाया घर की बाल्कनी में बैठी नजर आ रही हैं। वह वहां बैठकर सुहाने मौसम का आनन्द लेती नजर आ रही हैं। (Source: @shanayakapoor02/instagram)
-
शाम का वक्त और बादलों से घिरा निला आसमान, इस प्यारे और खूबसूरत से दृश्य का लुत्फ उठाती शनाया कपूर की ये लेटेस्ट तस्वीर काफी आकर्षक है। (Source: @shanayakapoor02/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शनाया ने अपने फैंस से सवाल किया है। उन्होंने फैंस से पूछा है कि ‘दृश्य कैसा है?’ (Source: @shanayakapoor02/instagram)
-
बात करें एक्ट्रेस की फिल्म वृषभ की तो यह फिल्म 2024 में मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। (Source: @shanayakapoor02/instagram)
(यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने की Ulajh की शूटिंग पूरी, फिल्म के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें)