-
Shammi Kapoor 92nd Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अपनी दमदार एक्टिंग और अपने करियर में कई हिट फिल्में देने के लिए मशहूर शम्मी कपूर ने दर्शकों के साथ-साथ अपने भतीजे ऋषि कपूर को भी दीवाना बना दिया था।
-
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया है कि शम्मी कपूर उनके फेवरिट थे। ऋषि कपूर ने लिखा है कि वो अपने पिता राज कपूर की बजाय शम्मी कपूर को एक स्टार की तरह देखते थे।
-
ऋषि कपूर ने लिखा, “पापा तो केवल पापा की तरह थे, हमलोग उन्हें स्टार की तरह नहीं देख पाते थे। लेकिन शम्मी अंकल को देखना, किसी स्टार को देखना था।”
-
एक्टर ने आगे लिखा, “अंकल का एकदम फैशनेबल अंदाज था। उनेक पास दो पालतू बाघ थे, जिन्हें बड़े होने के बाद में जू को सौंपना पड़ा था।” शम्मी कपूर की कई बातों ने ऋषि कपूर को इम्प्रेस कर दिया था।
-
एक्टर ने लिखा, “वो हमारे बगल वाले बंगले में रहा करते थे और उनके घर जाना ट्रीट की तरह होता था। उनके घर पर एक बड़ा प्रोजेक्टर था जहां हम सब को वो फिल्म दिखाते थे।”
-
ऋषि कपूर ने आगे लिखा, “वो शिकार पर जाते थे और हमलोग भी कई बार उनके साथ गए। वो दोनों हाथों में बीयर की बोतल के साथ जीप चला लेते थे।”
-
इसके साथ ही ऋषि कपूर ने ये भी बताया है कि चालीस की उम्र पार करने के बाद शम्मी कपूर ने लीड रोल करना बंद कर दिया था। ऐसा करने वाले वह अपनी तरह के अकेले स्टार थे और इसका ऋषि कपूर पर बड़ा प्रभाव भी पड़ा था।
-
बता दें, शम्मी कपूर ने साल 1952 में ‘जीवन ज्योति’ के जरिए फिल्मों में डेब्यू किया था। हालांकि, 18 फ्लॉप फिल्में देने के बाद उनकी किस्मत 1957 में आई फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ से चमकी। यह उनके करियर की पहली सफल फिल्म बनी।
-
‘तुमसा नहीं देखा’ के हिट होने के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। उनकी हिट फिल्मों में ‘जंगली’, ‘प्रोफेसर’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘प्रिंस’, ‘कश्मीर की कली’ और ‘तीसरी मंजिल’ शामिल है।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: ‘मेरा भोला है भंडारी’ के सिंगर हंसराज रघुवंशी ने की शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी)