-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से कुछ नई तस्वीरें अपलोड की हैं। इन तस्वीरों में आप शमा को जापान की पारंपरिक पोशाक में देख सकते हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में इन पोशाकों के बारे में बताया भी है। शमा ने लिखा- द वॉर्प ड्रैस और द किमोनो जापान के लोगों की सबसे पारंपरिक पोशाकें हैं। यह कुछ ऐसा परिधान है जिसमें ना तो कोई बटन होते हैं और ना ही कोई ज़िप। लाल किमोनो को दे कर आप इसे समझ सकते हैं। जापान के लोगों की जिंदगी का कड़वापन और तकलीफ, खुशी, फक्र और देशभक्ति। शमा ने यह तस्वीरें जापान के क्योटो शहर में खिंचवाई हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। (Image Source: Shama Sikander Twitter Handle)
-
शमा इस तस्वीर में अपने हाथ में जापानी पंखा लिए नजर आ रही हैं।
-
शमा ने बड़े पर्दे पर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1998 में "प्रेम अगन" फिल्म से की थी।
-
इसके बाद वह साल 1999 में आमिर खान के साथ फिल्म मन में नजर आई थीं।
-
फीचर फिल्मों की बात करें तो वह साल 2008 में आखिरी बार "द कॉन्ट्रैक्ट" नाम की फिल्म में नजर आई थीं।
-
इसके बाद साल 2016 में "सेक्सोहॉलिक" नाम की शॉर्टफिल्म की जिसके बाद वह अचानक से चर्चा में आ गईं।
-
छोटे पर्दे की बात करें तो शमा ने साल 2003 में "ये मेरी लाइफ है" नाम के टीवी शो से शुरुआत की थी।
-
आखिरी बार वह साल 2014 में बालवीर नाम के धारावाहिक में नजर आई थीं।
-
(Image Source: Shama Sikander Twitter Handle)