-
शक्ति कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी और नेगेटिव करिदारों से लोगों को चौंकाया है। एक्टर ने खलानयक बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने नेगेटिव किरदारों से सबको डराने वाले एक्टर को रैगिंग का शिकार होना पड़ा था। (Source: @shaktikapoor/instagram)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने खुलासा किया है कि वो पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के छात्र रहे हैं। एक्टर ने बताया की FTII में मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे। (Still From Film)
-
शक्ति कपूर ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी रैगिंग की थी। एक्टर ने बताया कि राकेश रोशन उन्हें हॉस्टल छोड़ने गए थे। हॉस्टल में घुसते ही उन्हें एक व्यक्ति दिखा जो मिथुन चक्रवर्ती थे। (Source: @shaktikapoor/instagram)
-
शक्ति कपूर ने कहा, “मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को राकेश रोशन के सामने इंट्रोड्यूस किया और उनके पैर छुए। फिर मैंने मिथुन को बियर ऑफर किया, पर उन्होंने मना कर दिया।” (Still From Film)
-
एक्टर ने आगे बताया, “जब राकेश रोशन चले गए तो मिथुन ने मेरे बाल पकड़े और कहा कि ‘मैं तुम्हारा सीनियर हूं।’ फिर वो मुझे कमरे में ले गए और अपने दोस्तों को बुलाकर लाइट बंद कर दी।” (Still From Film)
-
एक्टर ने आगे कहा, “लाइट बंद करने के बाद उन्होंने मुझ पर स्पॉटलाइट डाली और पूछा क्या तुम बियर पीओगे? उन्होंने कहा कि इसके बाल बहुत अच्छे हैं। कालेज में हीरो की तरह आया है। चलो इसके बाल काटते हैं।” (Still From Film)
-
शक्ति कपूर ने आगे कहा, “मिथुन ने कैंची ली और मेरे बाल काट दिए। मैं रोने लगा था और उनके पैर भी पकड़ लिए। इसके बाद वो मुझे स्विमिंग पूल ले गए और 40 लैप्स लगाने के लिए कहा। मैं फिर और ज्यादा रोने लगा तब उन्होंने मुझे छोड़ दिया।” (Still From Film)
-
शक्ति कपूर ने बताया कि उन्हें बाद में समझ में आया कि बीयर के बारे में अपने सीनियर से पूछकर गलती कर दी थी। इसके लिए बाद में एक्टर ने मिथुन से माफी भी मांगी। इसके बाद मिथुन ने उनकी मदद भी की थी। (Source: @shaktikapoor/instagram)
-
बता दें, शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती ने एक साथ कई फिल्मों काम किया है। दोनों की जोड़ी ‘क्रांति क्षेत्र’, ‘दलाल’, ‘गुंडा’, ‘बादल’ और ‘प्यार का कर्ज’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। (Source: @sapnasappuofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: इटली में वैकेशन का लुत्फ उठा रहीं अवनीत कौर, व्हाइट ड्रेस में लगीं खूबसूरत)