-

क्या आपको टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ का संजू याद है? संजू के रोल को निभाने वाले एक्टर का नाम किंशुक वैद्य है। किंशुक अब काफी बड़े और हैंडसम हो गए हैं। यहां तक की उन्होंने अब अपना जीवन साथी भी चुन लिया है।
-
दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में न ही किंशुक का और न उनकी मंगेतर का चेहरा नजर आ रहा है। तस्वीर में किंशुक और उनकी मंगेतर अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
-
हालांकि, इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अपनी सगाई की वीडियो भी शेयर की है, जिसे देखने के बाद ये कंफर्म हो गया है कि उन्होंने सगाई कर ली है और वह अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
-
सगाई में कपल ने ब्लू कलर में मैचिंक आउटफिट पहना है। किंशुक ने कुर्ता पायाजामा और वहीं ‘संजू’ की मंगतेर ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
-
आपको बता दें, 33 साल के इस एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल से सगाई की है। कपल काफी समय से एक-दूजे को डेट कर रहा था।
-
दीक्षा नागपाल टीवी से लेकर ओटीटी तक मशहूर हैं। उन्होंने ही ‘पंचायत सीजन 2’ के एक आइटम सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया था। दीक्षा ने टीवी शो ‘शिव शक्ति’ में कोरियोग्राफी की कमान भी संभाली थी।
-
दीक्षा ने अपने मंगेतर किंशुक के म्यूजिक वीडियो चन्ना वे को भी कोरियोग्राफ किया था। दीक्षा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्हें सिम्पल लाइफ जीना और कैमरा के पीछे रहना पसंद है।
-
वहीं, बात करें किंशुक वैद्य की तो उन्होंने ‘शाका लका बूम बूम’ के अलावा ‘कर्णसंगिनी’, ‘वो तो है अलबेला’, ‘जात ना पूछे प्रेम की’, ‘राधाकृष्ण’, ‘वो अपना सा’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे कई और हिट शो में काम कर चुके हैं।
(Photos Source: @kinshukvaidya54/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब मनीष मल्होत्रा ने अक्षय कुमार से ‘सीने के बाल’ को लेकर कह दी थी ये बात, गुस्सा हो गए थे एक्टर)