-
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कई सारी फीमेल एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
इन सबके बीच एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें ‘जवान’ की सारी एक्ट्रेस एक साथ नजर आ रही हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ये गर्ल गैंग मस्ती करते नजर आ रही हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें ‘जवान’ के सेट से भी ली गई हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
इस गर्ल गैंग ने मस्ती करने के साथ-साथ ढेर सारी सेल्फी भी ली है और तस्वीरों में इन पलों को कैद किया है। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
तस्वीरों में कभी ये एक्ट्रेसेस खाने की टेबल पर नजर आ रही हैं तो कभी साथ में आराम करते नजर आ रही हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
एक तस्वीर में सभी एक्ट्रेस का लुक चोटिल नजर आ रहा है, जिसे मेकअप की मदद से बनाया गया है। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
आलिया कुरैशी ने इस पोस्ट के कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि सभी गर्ल्स पहले दिन से ही उनके लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह रही हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि दो साल पहले तक वो इस बात को सोचकर घबराया करती थी कि सेट पर कभी कोई उनका दोस्त बनेगा या नहीं। लेकिन अब वह खुश हैं कि उन्हें उनके जैसा परिवार मिला है। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने सभी को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की तारीफ भी की है। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
बता दें, फिल्म में आलिया कुरैशी के साथ-साथ प्रियामणि, गिरिजा ओक, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण और नयनतार जैसी एक्ट्रेसेस भी हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘खलनायक’ से ‘स्वदेश’ तक, शाहरुख खान की Jawan इन 7 फिल्मों की दिलाती है याद)
