-
शाहरुख़ ख़ान की फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही 150 करोड़ रुपए का कारोबार किया हो लेकिन इसके बावजूद फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा उठाना पड़ा है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी दिलवाले दिसंबर 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख काजोल की जोड़ी के साथ कीर्ति सेनन और वरुण धवन भी नजर आये थे। फिल्म के निर्माण शारुखान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी प्रोडेक्शन ने मिल कर किया था लेकिन इतनी बड़ी स्टारकास्ट और भारी प्रमोशन भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया। अब यह खबर आ रही है कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुए घाटे को कम करने के लिए नुकसान का आधा हिस्सा शाहरुख डिस्ट्रब्यूटर्स को वापस कर देंगे। (एपी)
-
इससे पहले 2001 और 2005 में भी शाहरुख खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के घाटे को सहन कर चुके हैं। 2001 में रिलीज हुई अशोका और 2005 में पहली बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी जिस कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा सहन करना पड़ा था। 2001 में अशोका के फ्लॉप होने के कारण शाहरुख की फिल्म चलते चलते में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कम रूचि दिखाई थी।(एपी)
कुछ दिनों पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में दिलवाले के खराब व्यवसाय करने की बात को स्वीकार करते हुए शाहरुख ने कहा, "मुझे नहीं लगता दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कारोबार किया जितना उसे करना चाहिए था। व्यक्तिगत तौर पर मैं भी इस बात से निराश हूं।" खबर है कि शाहरुख खान डिस्ट्रब्यूटरों के कुल नुकसान का 50% हिस्सा अपनी जेब से चुकाएंगे। हालांकि दिलवाले की कुल कमाई देखी जाये तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाये हैं वहीं 174 करोड़ रुपये का ओवरसीज कलेक्शन किया है साथ ही इस फिल्म के सेटेलाइट राइट्स 70 करोड़ में सोनी एमएसएम को बचे गये हैं। फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी 18 करोड़ में सोनी ने खरीदे हैं। अगर इन सब को जोड़ दिया जाये तो यह फिल्म शाहरुख खान को 150 करोड़ रुपए का प्रोफिट कमा कर दे रही है। (एपी) -
शाहरूख खान ने इस फिल्म का डोमेस्टिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिमम गारेंटी टार्गेट 130 करोड़ रुपये रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 150 करोड़ ही कमा पाई जिस कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स को करीब 55 से 60 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। (एपी)
-
खबर है कि शाहरुख खान डिस्ट्रब्यूटर्स के घाटे का 50% चुकाने को तैयार हैं। जो करीब 25 करोड़ रुपये बैठता है। बाकी का बचा हुआ घाटा डिस्ट्रीब्यूटर्स खुद उठायेंगे। इस साल शाहरुख खान की फिल्म राईस रिलीज होगी जिसको देखते हुए शाहरुख डिस्ट्रीब्यूटर्स को नाराज नहीं करना चाहते हैं। (एपी)
