-
जैकलीन फर्नांडीस ने हाल ही में अपने अपार्टमेंट के साथ कुछ नए एक्सपेरिमेंट किए हैं। इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी और डिजाइन गौरी खान को एप्रोच किया। वहीं गौरी खान ने जैलकीन फर्नांडीस का घर पहले से और भी कई गुना खूबसूरत बना दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के घर की रीडेकोरेटेड कई सारी तस्वीरें सामने आ रही हैं। तस्वीरों में जैकलीन अपने घर में टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। साथ ही वह गौरी की तारीफें भी करती हैं और उन्हें जैकलीन का अपार्टमेंट री-डेकोरेट करने के लिए शुक्रिया अदा भी करती हैं। तस्वीरों में जैकलीन और गौरी साथ में नजर आ रही हैं। गौरी ने जैकलीन के घर के एक कोने को इतना खूबसूरत बनाया है कि जैकलीन खुद बताती हैं कि वह कोना उनके घर में उनका फेवरेट हैं। जैकलीन के घर की फेवरेट जगह पर ताजी हवा भी आती है। इसके चलते वह वहां किताबें पढ़ती हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें गौरी ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं। देखें तस्वीरें:-
-
जैकलीन फर्नांडीस के घर पर गौरी खान। गौरी ने हाल ही में अपनी कला का जादू जैकलीन के घर पर दिखाया।
-
शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने कुछ दिनों पहले ही जैकलीन के घर को रीडेकोरेट किया है।
-
जैकलीन को अपने घर का ये कोना सबसे ज्यादा पसंद है।
-
वह खुद बताती हैं कि वह इस कोने को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। जैकलीन यहां अक्सर किताबें पढ़ती हैं।
-
जैकलीन ने गौरी को खास तौर पर उनका घर सजाने के लिए शुक्रिया कहा है।
-
सोशळ मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
-
वीडियो में जैकलीन बताती हैं कि गौरी ने उनका ये घर संवारा है। यहां वह सुकून से रहती हैं और मय बिताती हैं।
-
गौरी खान और जैकलीन
-
किताब पढ़ते हुए जैकलीन
-
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस