-
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म नें बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। यहां तक की उन्होंने खुद से बनाए अपने कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ा है। फिल्म को रिलीज हुए अब तक एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इसने कई रिकॉर्ड की लाइन लगा दी है। चलिए जानते हैं इस फिल्म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं। (Still From Film)
-
1. इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन किया और सबसे तेजी से इतनी ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी। (Still From Film)
-
2. फिल्म ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले हीं 300 से ज्यादा कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 5 दिन में 316.16 करोड़ रुपए कमाए हैं। (Still From Film)
-
3. शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान और जवान के साथ एक ही साल में दो रिकॉर्ड वीकेंड्स दिए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 1995 में ‘करण अर्जुन’ और ‘त्रिमूर्ति’ से, वहीं साल 2004 में अपनी ‘फिल्म मैं हूं ना’ और ‘वीर-जारा’ से ऐसा रिकॉर्ड बनाया था। (Still From Film)
-
4. ‘जवान’ ने लगातार 4 दिनों तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन 129.60 करोड़, दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपए और चौथे दिन 150 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसा करने वाले शाहरुख इकलौते स्टार बन गए हैं। (Still From Film)
-
5. इस फिल्म से शाहरुख खान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में 80 करोड़ रुपये कमाने वाले एकमात्र बॉलीवुड स्टार बन गए हैं। (Still From Film)
-
6. शाहरुख खान की इस फिल्म ने डब वर्जन में भी काफी अच्छी कमाई की है। इस हिंदी फिल्म ने ‘पठान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी पछाड़ दिया है। जवान ने 4 दिन में डब वर्जन में 35 करोड़ की कमाई की। (Still From Film)
-
7. शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ से दुनिया भर में पहले दिन ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की है। वह ऐसा करने वाले पहले एक्टर हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी से रणवीर सिंह तक, आपस में रिश्तेदार हैं ये सुपरस्टार्स)