-
गौरी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना पिछले दिनों कई दिवाली पार्टीज में साड़ी पहने नजर आईं। सुहाना के दोस्तों से फैंस तक, हर किसी ने उनके इस लुक की सराहना की। साड़ी में कई फोटोज सुहाना ने शेयर की थी। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
-
साड़ी में सुहाना खान और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
-
सुहाना की इन तस्वीरों पर उनकी मां गौरी ने लिखा था – साड़ियां समय से परे होती हैं। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
-
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी इस लुक की तारीफ करते नहीं थकीं। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
-
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सुहाना के साड़ी लुक को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा- साड़ी में जो बात है वो किसी और में कहां। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
-
मनीष मल्होत्रा ने गौरी खान को टैग करते हुए लिखा कि आपने सुहाना को बहुत अच्छे से साड़ी पहनाई। (Photo: Suhana Khan/Instagram)
