-
शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रीव्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान को बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि अब तक शाहरुख खान ने साउथ के डायरेक्टर्स के साथ जो फिल्में की हैं उनका रिकॉर्ड अब तक अच्छा नहीं रहा है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों का हाल, जिसमें शाहरुख ने साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। (Still From Film)
-
Dil Se…
1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किया था। इस फिल्म में उन्होंने अमरकांत वर्मा नाम का किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रही और फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film) -
Hey Ram
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘हे राम’ का निर्देशन साउथ एक्टर और डायरेक्टर कमल हासन ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख अमजद अली खान के किरदार में नजर आए के। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Asoka
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ का निर्देशन साउथ फिल्मों के निर्देशक संतोष सिवन ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख कान ने राजा अशोक की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी बॉक्स पर फ्लॉप साबित हुई थी। (Still From Film) -
Hum Tumhare Hain Sanam
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर केएस अदियमन ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। (Still From Film) -
Shakti: The Power
साल 2002 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति: द पॉवर’ का निर्देशन साउथ फिल्मों के डायरेक्टर कृष्णा वामसी ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख जय सिंह नाम के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film) -
Billu
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘बिल्लू’ का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान ने बिल्लू बार्बर के दोस्त और सूपरस्टार शाहिर खान का किरदार निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: साड़ी में ‘बवाल’ लगती हैं जाह्नवी कपूर, फैंस के दिलों पर करती हैं राज)
