-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
एक्टर की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्टर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के बारे में भी बात की। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
दरअसल हाल ही में इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि अगर वह आलिया भट्ट से मिलेंगे तो क्या कहेंगे? एक्टर ने इस पर कहा कि वह उनसे हाल ही में मिले थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह एक मां हैं। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
आलिया भट्ट को लेकर दिए बयान पर शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
कुछ नेटिजन्स ने शाहिद को यह कहते हुए ट्रोल किया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत 21 साल की उम्र में मां बन गईं। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
वही एक्टर के कुछ फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि शाहिद का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि आलिया मां बन चुकी हैं, उन्होंने यह नहीं कहा कि वह मां बनने के लिए छोटी हैं। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)
-
बता दें कि शाहिद कपूर इन दिनों ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ रोनित रॉय, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, डायना पैंटी भी लीड रोल में हैं। ‘ब्लडी डैडी’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर नौ जून को रिलीज हुई थी। (image: shahid kapoor alia bhatt instagram)