बॉलीवुड में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी तमाम जोड़ियों में बेहतरीन है। दोनों जब साथ होते हैं तो हर किसी की नजरें उन पर पड़ती हैं। इन दिनों शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'पद्मावत' को लेकर पहले से ही काफी लाइमलाइट में रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद शाहिद बेहद खुश हैं। फिल्म में शाहिद राजा रावल सिंह के किरदार में हैं, जिनकी रानी का किरदार दीपिका ने निभाया है। फिल्म की रिलीज को लेकर हुए विवाद से भले ही दीपिका और भंसाली टेंशन में रहे। दीपिका तो सिद्धि विनायक मंदिर में भी माथा टेकने पहुंचीं, लेकिन फिल्म की टेंशन शाहिद पर जरा भी हावी नहीं है। उनकी तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं, जिन्हें आप आगे की स्लाइड में देखेंगे। -
शाहिद ने बुधवार को हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के पत्नी मीरा के साथ इवनिंग सेलिब्रेट करने पहुंचे। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर स्वैग वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। तस्वीर में जहां शाहिद कपूर ब्लैक एंड व्हाइट चैक वाला शूट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं मीरा राजपूत व्हाइट कलर के गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
शाहिद की स्वैग वाली तस्वीर में मीरा राजपूत का लुक बेहद एलीगेंट नजर आ रहा है। तस्वीर पर खबर बनाने तक 7 घंटे में साढ़े 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं। यानी हर घंटे इस तस्वीर को 1 लाख लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर के कैप्शन में शाहिद ने ज्यादा कुछ नहीं मात्र यही लिखा कि Evening Swag.. शाहिद के एक फैन ने इस तस्वीर पर लिखा..better Than kareena… -
शाहिद की ये स्वैग वाली तस्वीरें फिल्म रिलीजिंग के तुरंत बाद आई है। फिल्म का रिव्यू तो लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि विवाद को लेकर पद्मावत से काफी कुछ सीन्स कट गए हैं। लेकिन आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म रिलीज हुई, जिसकी खुशी का इजहार शाहिद अपनी वाइफ के साथ इवनिंग सेलिब्रेट कर की।
-
शाहिद मोस्टली मीरा के साथ Night Out और इवनिंग की तस्वीरें शेयर करते हैं।
-
ये कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है।