-
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी है। एक तरफ जहां शाहिद बॉलीवुड के टॉप के सितारे थे तो वहीं मीरा दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहीं सीधी-सादी लड़की। शायद यह किसी ने नहीं सोचा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले शाहिद कपूर इस तरह से किसी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड की लड़की की शादी कर लेंगे। बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी दिल्ली में 7 जुलाई 2015 को हुई थी। 26 अगस्त 2016 को इनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ। पिछली 26 तारीख को मीशा कपूर ने अपना पहला जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन के बाद मीशा अपनी ग्रैंडमदर के साथ चश्मे की दुकान पर शॉपिंग करने भी निकलीं। आइए देखते हैं मीशा की ये खास तस्वीरें।
-
अपनी ग्रैंडमदर की गोद में मीशा कपूर।
-
ग्रैंडमदर के साथ चश्मे की दुकान में मीशा।
-
अपने लिए चश्मा पसंद करतीं मीशा कपूर।
-
दुकान की फर्श से अपनी बॉटल उठातीं नन्हीं मीशा कपूर।
-
बेटी मीशा कपूर को गोद में लिए हुए शाहिद कपूर।
-
मीरा, मीशा और शाहिद एक साथ।
-
मीशा के साथ खेलते शाहिद कपूर।
-
टब में अपनी बेटी के साथ बैठे शाहिद कपूर।
-
अपनी बेटी मीशा कपूर के साथ मीरा राजपूत।
-
बेटी को ताली बजाना सिखाते शाहिद कपूर।
