-

फरवरी 24 को रिलीज हो रही फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए चर्चित टीवी शो The Kapil Sharma Show की स्टेज पे आज शाहिद कपूर और कंगना रनावत साथ-साथ पहुचेंगे । ऎसा पहली बार हो रहा है जब क्वीन और हैदर दोनों एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आयेंगे । फिल्म रंगून में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे ।
-
शाहिद और कंगना The Kapil Sharma Show में मस्ती करेंगे, और साथ ही साथ कंगना के सुने हुए गाने को पहचानते हुए नजर आयेंगे । कपिल शर्मा दो स्टार को एक साथ समझने के इस मौके को हांथ से कतई नही जाने देंगे ।
-
फ्लू से पीड़ित होने के बावजूद शाहिद कपूर कपिल शर्मा के शो पे फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए पहुंचे । शो में शाहिद कपूर कपिल शर्मा के कुत्ते जंजीर के साथ खेलते हुए नजर आयेंगे ।
-
शाहिद कपूर ने शो में मौजूद महिला दर्शक के आग्रह पर उस महिला के बेटे का डायपर चेंज करके अपने पिता होने का अहसास कराया । जबकि इस दौरान कंगना ने उस बच्चे को गोद में पकड़ रखा था ।
-
इसी दौरान शाहिद महानायक अमिताभ बच्चन के रुप में भी नजर आयेंगे ।