-
Shah Rukh Khan
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करके फिल्म निर्माता को मालामाल कर दिया। फिल्म ने इंडिया में जहां 545 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया, वहीं दुनियाभर से 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया। इस फिल्म के फीस के बदले शाहरुख खान ने प्रॉफिट में से 60 प्रतिशत हिस्सा लिया है। फिल्म को बनाने में लगभग 270 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था। अगर रेवेन्यू में से इसे निकाल दिया जाए तो मेकर्स को कुल 333 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। इसमें से 60 प्रतिशत यानी लगभग 200 करोड़ रुपए शाहरुख खान के खाते में गए। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
Hritik Roshan
ऋतिक रोशन एक फिल्म में काम करने के लिए 75 से 110 करोड़ रूपए की फीस लेते हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। (Source: Hritik Roshan/Facebook) -
Ajay Devgn
अजय देवगन लीड एक्टर के तौर पर एक फिल्म के लिए 60-120 करोड़ रुपए चारज करते हैं तो वहीं कैमियो किरदार के लिए वह 10 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। (Source: Ajay Devgn/Facebook) -
Aamir Khan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी फीस के बदले फिल्म से मिले प्रॉफिट से अपना हिस्सा लेते हैं। हालांकि उन्होंने साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए करीब 150 करोड़ तक चार्ज किया है। (Source: Aamir Khan/Facebook) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 120 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook) -
Salman Khan
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान हर एक फिल्म के लिए करीब 70-100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। (Source: Salman Khan/Facebook) -
Ranveer Singh
रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। (Source: /Facebook)
(यह भी पढ़ें: ये बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में निभा चुके हैं अंधे का किरदार, बटोरी थी खूब वाहवाही)
