-
फिल्मस्टार शाहरुख खान इस समय क्रोएशिया में अपनी फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए यहां पत्नी गौरी खान के फैशन कला कौशल की प्रदर्शनी का हिस्सा बनने से चूक गए।
-
फिल्मस्टार शाहरुख खान इस समय क्रोएशिया में अपनी फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए यहां पत्नी गौरी खान के फैशन कला कौशल की प्रदर्शनी का हिस्सा बनने से चूक गए।
-
शाहरुख ने अपनी चिरपरिचित शैली में ट्वीट किया, "सत्या पॉल के लिए गौरी की कलाकारी. उनकी उपलब्धि पर मुझे गर्व है। उनकी सराहना कर पाने के लिए वहां मौजूद नहीं हूं।"
-
गौरी एक रचनात्मक व्यवसायी हैं। उन्होंने सत्या पॉल की 30वीं वर्षगांठ के लिए 'ए ट्रॉपिकल वंडर' नाम से संग्रह तैयार किया। जिसकी प्रदर्शनी लक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015 के दौरान की गई।
-
गौरी एक रचनात्मक व्यवसायी हैं। उन्होंने सत्या पॉल की 30वीं वर्षगांठ के लिए 'ए ट्रॉपिकल वंडर' नाम से संग्रह तैयार किया। जिसकी प्रदर्शनी लक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015 के दौरान की गई।