
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। ये शाहरुख की इम्तियाज के साथ पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के बाँद्रा में की जा रही है। फिल्म का काफी हिस्सा पहले ही विदेशों में शूट किया जा चुका है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का भी नजर आएंगी। इसके अलावा श्रुति हासन को उनके बॉयफ्रैंड माइकल कोरसेल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। (Photo Credit- Varinder Chawla) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन कुछ समय पहले उनके बॉयफ्रैंड माइकल कोरसेल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गयीं। श्रुति के ये मिस्ट्री मैन लंदन के एक्टर माइकल कोरसेल बताए जा रहे हैं। श्रुति तीन महीने से इन्हें डेट कर रही हैं। खबर है कि माइकल और श्रुति की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। (Photo Credit- Varinder Chawla) -
बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला भी मुस्कराते हुए एयरपोर्ट पर दिखायी दीं। (Photo Credit- Varinder Chawla)
एयरपोर्ट से निकलते हुये सुजैन खान काफी अच्छी दिख रहीं थीं। (Photo Credit- Varinder Chawla) हाल ही में तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर देखी गयीं थीं। (Photo Credit- Varinder Chawla) अपनी आने वाली फिल्म के सेट से निकलते ह्ऐ शाहरुख काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। (Photo Credit- Varinder Chawla) फिल्म के सेट पर इम्तियाज अली। (Photo Credit- Varinder Chawla) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान भी एयरपोर्ट पर दिखायी दिए। इन दिनों वे उनकी आने वाली फिल्म मेरी प्यारी बिंदू की शूटिंग में व्यसत हैं। (Photo Credit- Varinder Chawla)