-

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे परदे पर दिखाई देंगे। रविवार (19 फरवरी) का दिन शाहरुख खान के फैन्स के लिए काफी यादगार रहा। क्योंकि दूरदर्शन ने शाहरुख खान का टीवी सीरियल 'सर्कस' का फिर से प्रसारण शुरू किया है।
-
शाहरुख ख़ान ने अपना कैरियर 1988 में दूरदर्शन के धारावाहिक 'फ़ौजी' से प्रारम्भ किया। जिसमे उन्होंने कमान्डो 'अभिमन्यु राय' का किरदार अदा किया था।
-
यह सीरियल सन 1989 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था। दूरदर्शन पर शाहरुख खान का यह टीवी शो एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है।
उसके बाद उन्होंने और कई और धारावाहिकों में अभिनय किया जिनमें 'सर्कस' (1989) प्रमुख था। इसमें सर्कस में काम करने वाले लोगों के जीवन के बारे में बताया गया था। (स्रोत- ट्विटर@SRKCHENNAIFC) बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर चुके शाहरुख खान इससे पहले छोटे परदे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'क्या आप पांचवीं पास तेज हैं' जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुके हैं। (स्रोत- @SRKCHENNAIFC) -
शाहरुख की छोटे पर्दे पर इस वापसी से उनके फैन्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस शो को देखते हुए काफी ट्वीट किए जा रहे हैं।
-
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता स्टार शाहरुख इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यसत हैं। इस फिल्म में अनुष्का उनकी सह कलाकार की भूमिका निभायेंगी।