-
टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाईट के सर्वे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने पहला पायदान हासिल किया है। उन्होंने बॉलीवुड की बाकी सभी सुपर स्टार एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया।
टाइम्स सेलेबेक्स के सर्वेक्षण के शाहरुख खान ने सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर और अक्षय कुमार को टक्कर देते हुए पहला पायदान हासिल किया है। शाहरुख खान को नवंबर में कराए गये सर्वे में 38 अंक जबकि सलमान खान को 37 अंक, रणबीर कपूर को 26 अंक, शाहिद कपूर को 24.7 अंक और अक्षय कुमार को 24अंक मिले है। अमिताभ बच्चन 23 अंक के साथ छठे, वरूण धवन 21.5 अंक के साथ सांतवें नंबर पर रहे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजाने वाले इरफान खान 18.5 अंक के साथ नौवें पर रहे। अजय देवगन 20 अंक के साथ आठवें और सैफ अली खान 16.5 अंक के साथ दसवें नंबर पर रहे । -
अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण पहले नंबर पर रही। दीपिका पादुकोण को इस सर्वे में 36 अंक मिले वहीं सोनम कपूर 28 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही।
-
प्रियंका चोपड़ा 27 अंक के साथ तीसरे स्थान मिला।
-
जबकि यामी गौतम 26 अंक के साथ चौथे और श्रद्धा कपूर 24 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रहीं।
-
आलिया भट्ट 23.5 अंक के साथ छठे, अनुष्का शर्मा 23 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं
करीना कपूर 22 अंक के साथ आठवें, ऐश्वर्या राय 19 अंक के साथ नौवें जबकि कैटरीना कैफ 17 अंक के साथ दसवें नंबर पर रही। उल्लेखनीय है कि टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाईट बॉलीवुड के सितारो पर तैयार की गई अंक तालिका उनके फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किये गए विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है।
