-
90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में से एक शबाना आजमी ने अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
उनकी खूबसूरती के आगे इंडस्ट्री के कई स्टार भी उनपर जान छिड़कते थे। मगर उन्होंने सबका दिल तोड़ते हुए उस दौर के मशहूर राइटर जावेद अख्तर से शादी कर ली। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
जावेद पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। मगर उन्हें भी शबाना से प्यार हो गया था। उनसे शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पहली हनी ईरानी को तलाक दे दिया। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
शबाना ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका और जावेद अक्तर का साथ रहना पहले इतना आसान नहीं था। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों के रिश्ते पर उस दौरान काफी सवाल खड़े किए गए और जोड़े को कई इम्तिहानों से गुजरना पड़ा। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
शबाना ने खुलासा किया कि यह दौर इतनी मुश्किलों से भरा था कि जावेद और उन्होंने कई बार अपने रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया, “बच्चों की वजह से हमने तीन बार अलग होने की, इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाए। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे रिश्ते ने आखिर में खूबसूरत मोड़ लिया।” (Source: @azmishabana18/instagram)
-
बता दें, शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद भले ही दोनों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। मगर अब यह कपल खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है। (Source: @azmishabana18/instagram)