-
Shabana Azmi Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा पर अलग छाप छोड़ी है। 73 साल की एक्ट्रेस ने जितना एक्टिंग में नाम कमाया है, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
शबाना ने परिवार के खिलाफ जाकर खुद से 10 साल बड़े लेखक जावेद अख्तर से शादी की। शबाना और जावेद अख्तर की लव स्टोरी उनके घर से ही शुरू हुई था। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
दरअसल, शबाना के पिता कैफी आजमी एक मशहूर शायर और कवि थे। ऐसे में उनके घर शाम को अक्सर महफिल जमा करती थी। वहीं, जावेद अख्तर भी शबाना के पिता की कविता सुनने के लिए उनके घर जाया करते थे। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
शबाना भी अक्सर अपनी मां के साथ अपने पिता की महफिलों में शामिल होती थीं। इसी दौरान जावेद और शबाना एक-दूसरे के करीब आए और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
बताया जाता है कि जब दोनों एक दूसरे से मिले थे तब जावेद पहले से ही शादीशुदा थे। शादीशुदा होने के साथ-साथ वो दो बच्चों (फरहान अख्तर और जोया अख्तर) के पिता भी थे। हालांकि, उनका प्यार इतना बढ़ गया कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
मगर शबाना के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी के रिश्ते के बीच आए। लेकिन शबाना अपनी जिद्द पर अड़ी रही और जावेद ने भी उनसे शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया। वहीं, साल 1984 में दोनों ने शादी कर ली। (Source: @azmishabana18/instagram)
-
शबाना आजमी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंकुर’ से की थी। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। फिल्मों में अपने शानदार काम के लिए शबाना को पांच बार नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। (Source: @azmishabana18/instagram)
(यह भी पढ़ें: शीजान खान का छलका दर्द, जेल से बाहर आने के बाद 70 दिनों तक सो नहीं पाए एक्टर)
