-

बॅालीवुड में यह पहली बार नहीं है जब किसी हिट फिल्म का सीक्वल बनाकर उससे मुनाफा कमाया गया हो। इस साल बनी सीक्वल फिल्में जॅाली एलएलबी 2 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के अलावा कमांडो 2 भी रिलीज हुई। एक तरफ जहां जॅाली एलएलबी के सीक्वल 3 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के सीक्वल 3 के बनने की खबर सामने आ रही हैं। वहीं अब कमांडो के सीक्वल 3 के भी बनने की प्लानिंग की जा रही है। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अब तक 38 करोड़ की कमाई की है। दर्शकों का इस फिल्म की तरफ बढ़ते हुए आकर्षण को देखते हुए विपुल शाह इस फिल्म के सीक्वल को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह कमांडो 3 के लिए एक बेहतरीन कहानी का इंतजार कर रहे हैं।
-
अतिथि तुम कब जाओगे की सफलता के बाद अब इसके सीक्वल अतिथि इन लंदन की शूटिंग भी हाल ही में खत्म कर ली गई है। यह फिल्म इस साल 2017 मई में रिलीज होगी।
-
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही मल्टी कास्ट फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग शुरू हो गई है। अजय देवगन स्टारर यह फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड का सीक्वल है।
-
फिल्म हेट स्टोरी का सीक्वल हेट स्टोरी 3 पिछले साल 2016 में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल हेट स्टोरी 4 इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू है।
-
हाउसफुल के पहले पार्टों की सफलता के देखते हुए इसके सीक्वल हाउसफुल 4 की भी घोषणा कर दी गई है। साजिद खान के निर्देशन में अक्षय कुमार स्टारर इस मल्टीकास्टिंग फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी।
-
ऋतिक रोशन की यह सुपरहीरो फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।
-
बेबी फ्रेंचाइजी की यह दूसरी फिल्म है। इसके तीसरे पार्ट की फिल्म जल्द घोषणा हो सकती है। इसका निर्माण नीरज पांडे कर रहे हैं।
रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल रिलीज हो रही है। इस बार भी अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ यामी गौतम,मनोज बाजपेयी प्रमुख किरदार में दिखाई देंगे।