-
Taapsee Pannu New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर हाल ही में इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। तापसी की कमाई की जांच आईटी डिपार्टमेंट कर रहा है और इन सब के बीच तापसी पन्नू ने अपने नए घर में प्रवेश भी कर लिया है। तापसी ने अपने इस आशियाने को बहुत ही कलात्मक रंग दिया है। घर के इंटिरियर पर तापसी ने अच्छा खासा खर्च किया है। तो चलिए तापसी के नए घर की कुछ झलक आपको दिखाएं। (Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
तापसी पन्नू ने अपने घर को विंटेज लुक दिया है। लिविंग रूम में ओल्ड डिजाइन वाले वुडन सोफा सेट को रखा गया है, जबकि सेंटर में रखा टेबल नक्काशीदार है। (Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनके नए घर का इंटीरियर डिजाइन उनकी बहन शगुन पन्नू ने किया है।(Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
व्हाइट कलर की साड़ी और लाइट रेडिश-पिंक ब्लाउज के साथ तापसी ने अपने नए घर में बहुत सी तस्वीरे ली हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘घर : एक जगह जहां दोस्त मिलते हैं, परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं और प्यार बढ़ता है।'(Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
तापसी ने अपने घर की दीवारों और सोफे का रंग ज्यादातर व्हाइट और पिच कलर से मैच करते हुए रखा है। वहीं, पर्दे का रंग भी लाइट ब्राउन और पिच कलर रखा गया है।(Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
तापसी ने अपने घर को नई टेक्निक के साथ पुराना रंग दिया है। एक कमरे में वह दीवान पर लेट कर टेलीविजन स्क्रीन को देख रही हैं और इस टीवी को कवर करने के लिए पर्दे का यूज किया है, जो 1990 के दशक की याद दिलाता है।(Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप की ‘दोबारा’ की इन दिनों शूटिंग कर रही हैं। बता दें कि फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस दोनों पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड की थी। (Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)