-
रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के दूसरा पोस्टर सोमवार को रीलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर रीलीज करते हुए बतौर कैप्शन लिखा गया है- बी केयरफ्री इन पेरिस। पोस्टर में रणवीर सिंह और वाणी कपूर एक दूसरे को किस कर रहे हैं। इससे पहले रीलीज किए गए फिल्म के पहले पोस्टर में भी रणवीर और वाणी को किस करते हुए दिखाया गया था। ( pic source- twitter)
-
बेफिक्रे फिल्म का यह पहला पोस्टर है। यह पोस्टर दूसरे पोस्टर के रीलीज से ठीक एक महीने पहले 9 अप्रैल को रीलीज किया गया था। ( pic source- twitter)
-
27 जनवरी को फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो रीलीज किया गया था जिसमें रणवीर औऱ वाणी ने फिल्म की रीलीज डेट बताई थी। फिल्म 9 दिसंबर को रीलीज होनी है। (source-youtube video grab)
-
फिल्म का नर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। आदित्य इससे पहले तीन फिल्में बतौर निर्देशक बना चुके हैं। आदित्य की पहली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' थी। वहीं उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'मोहब्बते' थी और तीसरी फिल्म जो उन्होंने बनाई वो 'रब ने बना दी जोड़ी' थी। तीनों फिल्मे सुपरहिट रही है। आदित्य ने तीनों फिल्में शाहरुख खान के साथ बनाई हैं ऐसे में पहली बार वो बिना शाहरुख के फिल्म बना रहे हैं। ( source-instagram)
वाणी कपूर बतौर मॉडल कई सालों से काम कर रही हैं। वाणी कई कर्मशियल एड में भी दिखाई दे चुकी हैं। वाणी की पहली फिल्म 2013 में आई 'शुद्ध देसी रोमांस' थी। इस फिल्म में वाणी, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई दी थी। (file photo) -
पेरिस में शूटिंग के दौरान वाणी ने यह पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की। ( source-instagram)
-
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में काम करने को वाणी ने सपना सच होने जैसा बताया है। ( pic source- instagram)
-
वाणी कपूर और रणवीर सिंह दोनों ने अपनी पहली फिल्म यशराज फिल्मस के लिए ही की थी लेकिन वाणी, रणवीर और आदित्य पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
-
फिल्म के रीलीज किए गए पिक्चर्स और पोस्टर को देख कर लगता है फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पेरिस में ही शूट किया गया है। (source-twitter)
