-

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की स्क्रीन मैगजीन 11 साल के बाद लौट चुकी है। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर गेस्ट बनकर पहुंची। साथ ही एक्ट्रेस ‘स्क्रीन’ की कवर गर्ल भी बनीं हैं। (Photo: Indian Express)
-
‘स्त्री 2’ स्टार ने बिल्कुल नई SCREEN का अनावरण किया और इसके पहले डिजिटल कवर का चेहरा भी बनीं। (Photo: Indian Express)
-
इस इवेंट के दौरान वह ‘SCREEN लाइव’ का भी हिस्सा बनीं और इंडियन एक्सप्रेस की ऑनलाइन एंटरटेनमेंट एडिटर ज्योति शर्मा बावा के साथ बातचीत भी की। (Photo: Indian Express)
-
उन्होंने इस दौरान अपने जीवन, करियर और स्टारडम पर चर्चा की, खासकर ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद, हॉरर-कॉमेडी जिसने बॉक्स में इतिहास रचा है। (Photo: Indian Express)
-
इस इवेंट में जाने मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और एक्टर विजय वर्मा भी गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान इन कलाकारों ने फिल्म के साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ा कई किस्सा साझा किया। (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान श्रद्धा के साथ अनु मलिक भी नजर आए। (Photo: Indian Express)
-
स्क्रीन मैगजीन लॉन्च के मौके पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और द इंडियन एक्सप्रेस में न्यू मीडिया के प्रमुख अनंत गोयनका को बधाई दी। (Photo: Indian Express)
-
अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि स्क्रीन ने किसी भी तरह की कोई भी सनसनी फैलाने वाली खबरों से अपने आप को दूर रखा। (Photo: Indian Express)
-
स्क्रीन के इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनकर श्रद्धा कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, वो फिल्मी परिवार में बड़ी हुई हैं और स्क्रीन उन पलों का हिस्सा रही है, जब वो अपने घर के हॉल में भागकर जाती थीं और न्यू एडिशन को देखती थीं। (Photo: Indian Express)
-
एक्ट्रेस और उनके भाई सिद्धांत कपूर एक साथ बैठकर देखते थे कि आज किस फिल्म स्टार की फोटो छपी है और क्या खबर आई है। (Photo: Indian Express)
-
इसके साथ ही स्क्रीन में श्रद्धा कपूर ये भी देखती थी कि उनके पिता शक्ति कपूर की फोटो छपी है या नहीं। ऐसे में इसके रि-लॉन्च कवर पर खुद को देखकर अदाकारा ने बताया कि वो काफी स्पेशल महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी उनपर काफी गर्व है कि वह ‘स्क्रीन’ की कवर गर्ल बनी हैं। (Photo: Indian Express)
-
इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स फर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के मेकर्स और को-स्टार्स की एक्ट्रेस ने इस इवेंट के दौरान जमकर तारीफ की। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, स्त्री 3 को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया है कि इसकी कहानी मिल गई है जिसे लेकर श्रद्धा कपूर काफी एक्साइटेड हैं। (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान श्रद्धा कपूर ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर फैंस क्या कमेंट कर रहे हैं ये पढ़ने में उन्हें काफी मजा आता है। (Photo: Indian Express)
-
साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करती हैं। (Photo: Indian Express)
-
सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के 93.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली भारतीय एक्ट्रेस हैं। (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि असफलता से वो काफी कुछ सिखती हैं। असफलता को अदाकारा लाइफ का सबसे बड़ा अध्यापक मानती हैं। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, इस इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि स्त्री 2 में जो उनकी चोटी थी उसे लेकर वो अपने पूरे घर में घूमती थीं। (Photo: Indian Express)
-
श्रद्धा ने यह भी बताया कि वह अभी भी अपने माता-पिता, अपने भाई और कुत्तों के साथ रहती हैं। (Photo: Indian Express)
-
उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। लेकिन मैं वास्तव में मानती हूं कि सफलता के लिए विफलता बेहद जरूरी है।” (Photo: Indian Express)
-
श्रद्धा कपूर ने यह भी कहा कि, उन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं जहां मैं एक एक्टर के रूप में वास्तव में पूरा महसूस कर सकूं और खुद को आगे बढ़ा सकूं।” (Photo: Indian Express)
-
जब श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि उनके करियर के पिछले 14 सालों में सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ के लिए कौन सी चीज बदली है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मोर अपॉर्चुनिटी।” (Photo: Indian Express)
-
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में उनकी कमिटमेंट जैसी समस्याएं हैं, तो श्रद्धा ने कहा, “मैं एक ऐसी लड़की हूं जो फेयरी टेल लव।” (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान विजय वर्मा इस आउटफिट में काफी हैंडसम लगे। (Photo: Indian Express)
-
इस इवेंट के लिए श्रद्धा कपूर जो आउटफिट कैरी किया है उसमें वो किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। (Photo: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: SCREEN मैगज़ीन के लॉन्च पर राज कुमार हिरानी और विजय वर्मा का स्पेशल शूट, देखें तस्वीरें)