-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। सयानी बॉलीवुड के अलावा शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। वह न सिर्फ एक अच्छी एक्टर हैं बल्कि एक अच्छी सिंगर भी हैं। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
दरअसल, सयानी ने बचपन से ही ऑडियो का काम शुरू कर दिया था। उनका अधिकांश बचपन ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में बीता क्योंकि उनके पिता एक अनाउंसर, म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर थे। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
5 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दम पर 500 रुपए की पहली कमाई हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कई वॉयस असाइनमेंट में काम किया। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
सयानी ने 2012 में ‘सेकेंड मैरिज डॉट कॉम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘बार बार देखो’, ‘जॉली LLB 2’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
वहीं, सिंगर के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए ‘कहब तोह’ गाना गाया है और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ साउंडट्रैक के लिए उन्होंने बैकग्राउंड वॉइस भी दिए हैं। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
सयानी को एक्टिंग फील्ड में आए हुए एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने मेहनत के बल पर 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है। (Source: @sayanigupta/instagram)
-
बात करें, सयानी गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आई थीं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘असुख बिसुख’ की शुटिंग में व्यस्त हैं। (Source: @sayanigupta/instagram)
(यह भी पढ़ें: दोहा में जैकलीन फर्नांडीज का जलवा, डांस परफॉर्मेंस के साथ अपने लुक से खींचा लोगों का ध्यान)
