-
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने नए शो के कारण चर्चा में हैं। दीपिका ने स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' से एक बार फिर से कमबैक किया है। दीपिका के इस शो को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस शो और किरदार की भी जमकर तारीफ हो रही है। दीपिका के नए शो कहां हम कहां तुम का पहला एपिसोड 17 जून को प्रसारित किया गया था। ससुराल सिमर का में सिमर के रोल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वालीं दीपिका इस शो में सोनाक्षी रस्तोगी का रोल अदा कर रही हैं। शो की कहानी की बात करें तो सोनाक्षी रस्तोगी एक टीवी एक्ट्रेस है, जो पॉपुलर सीरियल 'कहानी पार्वती की' में पार्वती का रोल अदा करती है। रोमांटिक ड्रामा सीरियल में दीपिका के अपोजिट करण वी ग्रोवर हैं। करण ने शो में रोहित सिप्पी का रोल अदा किया है, जो कि एक मशहूर हर्ट सर्जन हैं। रोहित और सोनाक्षी की प्रेम कहानी से शो की कहानी आगे बढ़ेगी। (फोटो सोर्स- @dipika kakar)
-
शो में 'कहां हम कहां तुम' में पार्वती के अवतार में दीपिका कक्कड़। (फोटो सोर्स- @dipika kakar)
दीपिका कक्कड़ का शो ससुराल सिमर का भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। (फोटो सोर्स- @dipika kakar) -
शो कहां हम कहां तुम में सोनाक्षी रस्तोगी (दीपिका) और सर्जन रोहित ( करण वी ग्रोवर)। (फोटो सोर्स- @dipika kakar)
-
दीपिका ने बताया था कि पार्वती का रोल सिमर से काफी मेल खाता है। (फोटो सोर्स- @dipika kakar)
-
इंस्टाग्राम लाइव में दीपिका ने बताया था कि शो के किरदार सोनाक्षी की तरह ही रियल लाइफ में भी हैं। (फोटो सोर्स- @dipika kakar)