-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बीते दिनों ही उत्तराखंड गई हुई थीं। यहां उन्होंने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। उन्होंने भगवान की शरण में घंटों बिताए। भारी बर्फबारी की वजह से सारा चंद्रशिला नहीं पहुंच पाई थीं।
-
सारा अली खान ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो भोलेनाथ की भक्ति में नजर आ रही हैं। वहीं, भारी बर्फबारी भी हो रही है। वो साढ़े तीन किलोमीटर तक पैदल भी चलीं।
-
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में सारा को पिंक जैकेट, बूट और व्हाइट पैंट में देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक और सादगी देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
-
सारा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही अपना अनुभव भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं पहली बार इन जगहों पर आई थी तो मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था। लेकिन आज मैं इनके बिना अपनी जिंदगी को इमेजिन नहीं कर सकती हूं।’
-
एक्ट्रेस अपने कैप्शन में आगे लिखती हैं, ‘मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं। मुझे सबकुछ देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ। आपके पास आने के लिए कम लोग ही लकी हो पाते हैं और मैं आभारी हूं। मैं वापस आपको शुक्रिया कहने के लिए आई हूं।’
-
आपको बता दें कि सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। इसमें वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में दिखी थीं। उनकी इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
-
फिल्म ‘केदारनाथ’ में 2013 की त्रासदी को दिखाया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘सिंबा’ में काम किया था, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखी थीं।
-
Photos- Sara Ali Khan Instagram