-
सारा अली खान महादेव की कितनी बड़ी भक्त हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। एक्ट्रेस समय-समय पर महादेव के दर्शन करने जाती रहती हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
सारा अली खान केदारनाथ, उज्जैन से लेकर वाराणसी में स्थिति काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
अब एक्ट्रेस ने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में महादेव का दर्शन किया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सफेद सूट और माथे पर चंदन लगाए भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखीं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
बता दें कि, सारा अली खान साल के पहले सोमवार श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में महादेव के दर्शन करने पहुंची थीं। ऐसे में आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़े कुछ रहस्य और मल्लिकार्जुन किसका नाम है? (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंगों का बेहद ही विशेष महत्व माना गया है। मल्लिकार्जुन भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। हर एक ज्योतिर्लिंग के पीछे पौराणिक कथाएं हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में माता पार्वती और भगवान शी जी स्थापित हैं। यह ज्योतिर्लिंग के साथ ही शक्तिपीठ भी है। श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग श्रीशैल पर्वत पर स्थिति है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्रा से ही भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके दर्शन से अनन्त सुखों की प्राप्ति होती है। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिे में कृष्णा नदी के किनारे नल्लामाला श्रीशैल पर्वत पर स्थिति मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को दक्षिण का कैलाश कहते हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta) महादेव की भक्ति में लीन दिखीं सारा अली खान, केदारनाथ में टेका माथा- जानें कब बंद हो रहा है कपाट?
-
यहां पर 51 शक्तिपीठों में से एक पीठ है। वहीं, 51 शक्तिपीठों में से 18 शक्तिपीठों का विशेष महत्व है और इन 18 में से 4 अत्यंत ही पवित्र माने जाते हैं। श्रीशैलम उन 4 शक्तिपीठों में से एक है। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन करने मात्र से भी भक्तों की मनोकामनाएं तुरंत पूरी हो सकती हैं। इसके साथ ही दैहिक, दैविक, भौतिक और सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति भी मिल सकती है। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
एक बार माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के बेटे कार्तिकेय रूठ कर क्रौंच पर्वत पर आ गए थे। इसके बाद पुत्र वियोग में माता पार्वती और भगवान शिव दुखी हो गए। दोनों जब क्रौंच पर्वत उन्हें मनाने के लिए पहुंचे तो कार्तिकेय ये खबर सुनकर वहां से और दूर चले गए। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
इसके बाद पुत्र के दर्शन के लिए भगवान शिव ने ज्योति रूप धारण किया और उसी में माता पार्वती भी विराजमान हो गईं। उसी दिन से इन्हें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाने लगा। मल्लिका माता पार्वती का नाम है और अर्जुन भगवान शंकर को कहा जाता है। (Photo: Sara Ali Khan/Insta) जब सारा अली खान को नहीं पहचान पाई मां अमृता सिंह, हो गई थी ये गंभीर बीमारी
