-
सारा अली खान इन दिनों जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
तस्वीरों में एक्ट्रेस ने कलरफुल लेटर प्रिंटेड ब्लैक हुडी और ब्लैक जैगिंग्स पहने नजर आ रही हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सोनमर्ग के थाजीवास ग्लेशियर के पास नजर आ रही हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
फोटो में एक्ट्रेस बकरी के बच्चे को गोद में लिए चूल्हे की बनी चाय की चुस्कियां लेते भी नजर आईं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यहां सिर्फ बकरी ही नहीं बच्चों से भी दोस्ती की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
बता दें, कुछ दिनों पहले सारा ने यहां भारतीय सेना के कुछ जवानों से भी मुलाकात की थीं। इससे पहले सारा ने लद्दाख और मालदीव का दौरा किया था। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार में थे। वहीं सारा अली खान बहुत ही जल्द आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में भी नजर आने वाले हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘कोहरा’ की तरह ही खूब पसंद की गईं ये पुलिस थ्रिलर फिल्में और सीरीज)
