-
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में हैं और अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर की हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
सारा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रिप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में वह दरगाह के सामने दुआ करती नजर आ रही हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सवाल: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?… जवाब: हर जगह, बस अपने भीतर देखो.” (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। इनमें से एक वीडियो में सारा टेंट में बच्चों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
हाल ही में सारा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह चाय एंजॉय करते नजर आईं थी। वहीं एक वीडियो में सारा ने बताया है कि उनके लिए चाय बनाने के लिए बकरी का दूध निकाला जा रहा है। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
एक वीडियो में सारा ने पूल में भी एन्जॉय किया. उनके साथ एक क्यूट बेबी भी नजर आया, जिसके साथ एक्ट्रेस पूल में खेलती नजर आईं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
हाल ही में सारा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह चाय एंजॉय करते नजर आईं थी। वहीं एक वीडियो में सारा ने बताया है कि उनके लिए चाय बनाने के लिए बकरी का दूध निकाला जा रहा है। (Source: @saraalikhan95/instagram)
(यह भी पढ़ें: बकरी और बच्चों संग की दोस्ती, जम्मू-कश्मीर में चाय की चुस्कियां लेती नजर आईं सारा अली खान)
