अभिनेता संजय दत्त के बेटे रुहान अपने पिता की होम प्रोडक्शन ‘‘हसमुख पिघल गया’’ के जरिए फिल्म जगत में कदम रख रहे हैं और इस फिल्म में वह राज कपूर की एक फिल्म के लोकप्रिय गीत के रीमिक्स में नजर आएंगे। सूत्रों ने बताया शहरान राज कपूर के गीत ‘किसी की मुस्कुराहटों पे..’ में एक संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे। शहरान पहली बार वह किसी फिल्म में दिखाई देंगे। कैमरे के सामने उनका काम बेहतर है। सॉन्ग ‘किसी की मुस्कुराहटों पे..’ के रीमेक्स में नजर आएंगे। शहरान फिल्म के शुरू में और आखिरी में नजर आएंगे। -
सलीम खान यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने तो 'दीवार' में अमिताभ के अभिनय का भी मजाक उड़ाते हुए इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया।
-
कुछ माह पहले ही संजज को फिल्म की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
-
सूत्रों ने उम्मीद जताई कि संजय के जेल से रिहा होने के बाद फिल्म के शेष काम में तेजी आएगी।
-
वर्ष 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में संजय पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं और उनके इस माह के आखिर में जेल से रिहा होने की संभावना है।
फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है। फिल्म में संजय की भतीजी नाजिया हुसैन तथा फिल्म निर्माता ओ पी रल्हन के पोते अरमान मुख्य भूमिका में हैं। -
अपनी बहन इरा के साथ शहरान
-
मान्यता के साथ उनके दो क्यूट बच्चे
-
ये हैं संजय दत्त के दो प्यार बच्चे, शहरान और इरा
