-

29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त 60 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी संजय दत्त लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। आखिरी बार कलंक में नजर आए संजय फिलाहल 1991 की सुपरहिट फिल्म सड़क के सीक्वेल सड़क 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म रॉकी से कलंक तक के करियर में संजय दत्त ने बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं। शायद यही कारण भी रहा कि संजय दत की बायोपिक संजू सिनेमाघरों में सुपरहिट रही। देखें संजय दत्त की कुछ अनदेखी तस्वीरें। (All Pics: Express Archive)
-
संजय दत्त दिवंगत एक्टर सुनील दत्त और नर्गिस के बेटे हैं।
-
अपनी बहन प्रिया के साथ संजय दत्त।
-
फोटोग्राफर्स को पिक्चर के लिए पोज देते पिता सुनील दत्त के साथ संजय दत्त। संजय दत्त और उनके पिता के बीच के रिश्ते को फिल्म संजू में बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
-
संजय दत्त फिल्मों के अलावा दूसरे कारणों से भी समाचारों की सुर्खियों में खूब शुमार हो चुके हैं।
-
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रॉकी के साथ की थी। सुनील दत्त निर्देशित इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस टीना मुनीम थीं।
-
संजय दत्त ने यूं तो हर तरह के रोल प्ले किये हैं लेकिन ज्यादातर क्रिमिनल या फिर पुलिस के रोल में नजर आए।
-
फिल्म के सेट पर संजय दत्त खून से सनी बनियान में।
-
साल 1993 में संजय दत्त को टाडा के तहत गिरफ्तार किया गया था। आतंकवाद के आरोपों से संजय को बरी तो कर दिया गया लेकिन अवैध हथियार रखने के जुर्म में उन्हें जेल जाना पड़ा था।