-
अभिनेता संजय दत्त और रणबीर कपूर और अभिननेत्री मनीषा कोइराला अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। बॉलीवुड जगत में भी कुछ सितारे ऐसे हैं जो ड्रग्स के लती हो गए थे। ड्रग्स की आदत लग जाने के कारण इन बॉलीवुड सितारों की हालत खराब हो चुकी है, इसके बाद इन सितारों की इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ। ड्रग्स के आदी होने के कारण रणबीर कपूर, संजय दत्त, प्रतीक बब्बर, पूजा भट्ट और मनीषा कोइराला को इलाज करना पड़ा था। कहा जाता है कि ये बॉलीवुड सितारे नशे के लिए तरह-तरह की दवाईयां लिया करते थे। हालांकि इन सितारों ने अपनी इस लत पर काबू पाया बल्कि बॉलीवुड जगत में सफलता भी हासिल की और अब सामान्य जीवन बिता रहे हैं।। रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। मनीषा कोइराला भी संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाली हैं।फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
संजय दत्त ने अपने कॉलेज के दिनों से ही ड्रग्स लेना शुरु कर दिया था। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया, ''एक बार किसी ने मुझसे ट्राई करने के लिए कहा था, मैंने ट्राई किया फिर यह मेरी आदत बन गई और यह मेरे साथ अगले 9 सालों तक रही। मैं हमेशा अपनी दुनिया में रहना पसंद करता था। हिरोइन से लेकर कोकीन तक मैंने सभी कुछ ट्राई किया है। हालांकि बाद में संजय दत्त को इलाज के लिए अमेरिका के एक ड्रग्स रेहाब सेंटर जाना पड़ा था।''
-
रणबीर कपूर एक इंटरव्यू में कह चुके हैं, जब वे टीनएजर थे, उस वक्त वह एल्कोहल का डोज लिया करते थे। रणबीर ने बताया कि फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान भी ड्रग्स ली थी। रणबीर अपकमिंग फिल्म संजय दत्त की बायोपिक में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
-
फिल्म जाने तू या जाने न से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले अभिनेता प्रतीक बब्बर भी ड्रग्स के लती रह चुके हैं। प्रतीक को 13 साल की उम्र से ही इसकी लत लग गई थी। प्रतीक को कोकीन की लत थी, हालांकि कुछ समय के बाद प्रतीक ने अपनी इस आदत पर काबू पाया और सामान्य जीवन बिताने लगे।
-
मूवी मेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी ड्रग्स की लती रह चुकी है। पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिता महेश भट्ट ने एक दिन उन्हें मैसेज किया जिसके बाद पूजा ने खुद को बदलने की कोशिश की। पूजा एल्कोहल की आदी रह चुकी हैं।
-
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन शराब और ड्रग्स की आदत ने उनका फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया। मनीषा शुरुआत में मिली सफलता को कामय नहीं रख पाईं और कुछ फिल्में फ्लॉप होने के कारण वह तनाव में रहने लगीं। तनाव के कारण मनीषा को ड्रग्स और शराब की लत गई थी। मनीषा कोइराला संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाली हैं।