-
संजय दत्त 29 जुलाई(शुक्रवार) को 57 साल के हो गए। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त पहली बार अपना बर्थडे मना रहे हैं। जन्मदिन की पार्टी को लेकर पत्नी मान्यता ने काफी तैयारी की। पार्टी में संजय दत्त ने गुरुवार शाम को हुई अपनी पार्टी में अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। संजय दत्त के जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। संजय दत्त पांच साल की सजा काटकर इसी साल फरवरी में जेल से रिहा हुए थे। पार्टी में कई बॉलीवुड चेहरे गायब थे। संजय के नजदीकी दोस्त सलमान खान भी पार्टी में नजर नहीं आए। बता दें, सलमान और संजय दत्त काफी अच्छे दोस्त हैं।
-
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
-
पत्नी और दोस्तों संग केक काटते संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
-
संजय दत्त की पार्टी से पहले की मान्यता की तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
-
22 जुलाई को मान्यता का बर्थडे था। मान्यता का बर्थडे दुबई में मनाया गया था। संजय और मान्यता की दुबई विजिट की एक तस्वीर।(Photo Source: Instagram)
-
दोस्तों के साथ पार्टी करते संजय और मान्यता।(Photo Source: Instagram)
-
मान्यता और संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
-
मान्यता और संजय दत्त की दुबई विजिट की एक और तस्वीर।(Photo Source: Instagram)
-
अपना बर्थडे पर केक काटतीं मान्यता। साथ में संजय दत्त और दोस्त। (Photo Source: Instagram)
-
मान्यता के बर्थडे की एक और तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
-
संजय दत्त और मान्यता बच्चों के साथ। (Photo Source: Instagram)