-
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और मान्यता दत्त बी-टाउन के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। हाल ही में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने अपनी शादी को 10 साल पूरे होने की खुशी मनाई। इसके चलते मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में मान्यता-संजय दत्त अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए मान्यता लिखती हैं, 'मेरी तेज मिजाज फैमिली। आधी तेज आधी पागल। इस रात को बहुत पसंद कर रही हूं। हमारे साथ को 10 साल पूरे हुए। इस खूबसूरत रात के लिए शुक्रिया।' मान्यता संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं। मान्यता और संजय दत्त की शादी 7 फरवरी 2008 को हुई थी। मान्यता और संजय दत्त के दो बच्चे भी हैं। संजय के बेटे का नाम शहरान दत्त और बेटी का नाम इकरा दत्त है।
-
संजय दत्त से मिलने से पहले मान्यता भी बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
-
इसके चलते वह एक फिल्म में भी नजर आई थीं।
-
मान्यता ने अपनी पहली फिल्म में एक छोटे एक्टर के अपोजिट काम किया था।
मान्यता ने फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में नजर आई थीं। इसके बाद संजय दत्त ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। -
शादी के दस साल पूरे होने की खुशी मनाते संजय दत्त और मान्यता
-
फिल्म गंगाजल में मान्यता एक आइटम नंबर पर डांस करती नजर आई थीं। मान्यता को उम्मीद थी कि इसके बाद उनका फिल्मी करियर सफल होगा।
-
वहीं इस बीच मान्यता की मुलाकात संजय दत्त से हुई।
-
दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। संजय और मान्यता अब एक दूसरे को बहुत पसंद करने लगे थे।
इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। मान्यता ने संजय से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरियां बना लीं। वहीं अब मान्यता संजय दत्त फिल्म प्रोडक्शन हाउस की सीइओ बन गई हैं।
