-
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वैसे तो अनम अक्सर अपनी बहन सानिया के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन फिलहाल वह अपने लव अफेयर को लेकर लाइमलाइट में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनम मिर्जा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ रिलेशन में हैं। खबरों की मानें तो असद और अनम इस साल के अंत तक निकाह कर सकते हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उम्र में असद, अनम से 3 साल छोटे हैं। दोनों ही हैदराबाद से ताल्लुख रखते हैं। असद और अनम तमाम दफा पब्लिक प्लेस पर भी साथ देखे जाते हैं लेकिन अब वे अपने रिश्ते को नया नाम देना चाहते हैं। अनम और असद के रिश्ते के बारे में सानिया मिर्जा भी काफी दिनों से जानती हैं। कुछ दिन पहले असद ने अपने सोशल अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अनम के साथ उनकी बड़ी बहन सानिया भी साथ दिख रही थीं। (All Pics- Anam mirza/ Asad Instagram)
हाल में सानिया मिर्जा ने एक असद के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'Family'। तस्वीर से पता चलता है कि सानिया असद को अभी से परिवार का हिस्सा मानने लगी हैं। -
असद और अनम कई बार सोशल अकाउंट पर एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल ही अनम ने अपने पति अकबर रशीद के खिलाफ तलाक का केस फाइल किया था। अनम ने 18 नवंबर 2016 में हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन अकबर से शादी की थी और दो साल बाद ही इस रिश्ते में दरार आ गई थी। बाद में दोनों ने तलाक का फैसला किया। फिलहाल अनम अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड असद के साथ काफी खुश हैं। -
बीते साल ही असद का गोवा की रणजी टीम में चयन हुआ है।
-
असद भी अपने पिता की तरह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते हैं और वह उसके लिए पूरी जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं।
-
असद को क्रिकेट के अलावा टेनिस भी काफी पसंद है।
-
अनम और असद एक दूसरे के साथ काफी जचते हैं।
