-
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ विनर और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इस वक्त अपनी इस सफलता को इंजॉय कर रही हैं। सना मकबूल इस वक्त अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में हैं। Sana Makbul/Insta
-
दरअसल, उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने बताया है कि वो दोनों कब शादी कर रहे हैं। (Srikanth bureddy/Insta)
-
सना मकबूल ने जब बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीती थी तब उनके इस जश्न में श्रीकांत बुरेड्डी भी शामिल हुए थे। शो के बाद फिल्म सिटी से दोनों को एक साथ निकलते देखा गया था। Sana Makbul/Insta
-
वहीं, बिग बॉस के घर में भी सना मकबूल कई बार अपने रिलेशनशिप का जिक्र कर चुकी हैं। घर के अंदर एक पार्टी रखी गई थी जिसमें सना ने कहा था कि अपनी शादी के लिए वो मीट ब्रदर्स को कैसे बुक करेंगी। Sana Makbul/Insta
-
सना मकबूल जब शो से बाहर निकल रही थीं तब उनके बॉयफ्रेंड भी साथ में थे। श्रीकांत बुरेड्डी से जब पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि, ऐसा होगा। धीरे-धीरे सबको पता चल जाएगा। Sana Makbul/Insta
-
इसके आगे उनसे जब पूछा गया कि क्या वो दो महीने में शादी करने वाले हैं। जिस पर श्रीकांत ने बताया कि, दो महीने में नहीं क्योंकि इसमें समय लगेगा लेकिन ऐसा जरूर होगा। Sana Makbul/Insta
-
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आने से पहले श्रीकांत बुरेड्डी ने सना मकबूल के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। (Srikanth bureddy/Insta)
-
सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी काफी अमरी हैं और वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। बुरेड्डी कई कंपनियों के मालिक हैं। वो बडी लोन के संस्थापक हैं जो तीन मिनट के अंदर लोन की गारंटी देती है। श्रीकांत बुरेडी की इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी सना मकबूल ही हैं। (Srikanth bureddy/Insta)
-
श्रीकांत बुरेड्डी व्हिसल कंपनी के विजनरी और को-फाउंडर हैं। इसके साथ ही वो एक और कंपनी वैल्यूलीफ सर्विसेज इंडिया के को-फाउंडर और डायरेक्टर हैं।(Srikanth bureddy/Insta)