-    मॉडल व अभिनेत्री सना खान छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘बिगबॉस हल्ला बोल’ से हो गई हैं बाहर। 
-    ‘बिगबॉस 6’ में उपविजेता रहीं सना इस शो के विजेताओं के मुख्य दावेदारों में शामिल थीं। 
-    अन्य दावेदार संभावना सेठ, एजाज खान, राहुल महाजन और महक चहल हैं। 
-    सना ने बाहर होने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘घर के अंदर मेरा अनुभव शानदार रहा। काफी मस्ती की। यह अलग बात है कि मैं वह सब नहीं कर पाई जो अन्य कर सके और इसलिए मैं बाहर हो गई।’’ 
-    अपनी बिंदास अदा के लिए जानने वाली सना खान के गर से बाहर हो जाने से शो की खूबूसरती में खासा असर देखा जा सकता है। 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  