-
हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म कुशी रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
सामंथा ने इन दिनों अपनी हेल्थ की वजह से एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मायोसिटीस यानी ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई है। इस वजह से उन्हें कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
इन सबके बीच अब सामंथा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सामंथा राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेक के बाद सामंता राजनीति में कदम रख सकती हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
एक्ट्रेस को हमेशा तेलंगाना क्षेत्र के लोगों और किसानों का सपोर्ट करते और उनके लिए आवाज उठाते देखा गया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस राज्य की हैंडलूम कपड़ों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) का हाथ थाम सकती हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर सामंथा और पार्टी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
सामंथा अगस्त महीने में अमेरिका गई थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि वह वहां मायोसिटिस का इलाज कराने गई थीं। लगभग एक महीना वहां रुकने के बाद वह कुछ दिन पहले ही भारत वापस आई हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
वहीं बात करें उनकी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘कुशी’ की तो यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सामंथा और विजय के अलावा सचिन खेडेकर, सरन्या पोनवन्नन, मुरली शर्मा, लक्ष्मी और राहुल रामकृष्ण अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
(यह भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट जिम लुक, देखिए तस्वीरें)
