-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सामंथा न्यूयॉर्क में 41वें स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल हुई थीं, जहां से उनकी तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बता दें, न्यूयॉर्क की भारत दिवस परेड में सामंथा को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था, जहां वो इंडियन अटायर में नजर आई थीं। सामंथा ने परेड की कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
वहीं, अब सामंथा ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस साड़ी में बहुत ही बारीकी से एंब्रॉयडरी उकेरी गई है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
न्यूयॉर्क में ब्लैक शिमरी साड़ी पहनकर एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
ब्लैक कलर की एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग ईयररिंग्स कैरी किया हुआ है। मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
इस आउटफिट के साथ सामंथा ने ग्लैमरस पोज भी दिए हैं। एक्ट्रेस के इस लुक की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बता दें इस ड्रेस को पहनकर भी सामंथा रुथ प्रभु न्यूयॉर्क में भारत परेड दिवस में शामिल हुई थीं। फोटो में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने ड्रेस के साथ सनग्लासेस भी कैरी किया हुआ है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
(यह भी पढ़ें: तो क्या करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने कर ली शादी? इस पोस्ट से लगने लगे कयास)