-
साउथ सिनेमा के दमदार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिल्मों के साथ ही अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से अलग हुए एक्ट्रेस को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन, आज भी उनके इस रिश्ते की चर्चा किसी ना किसी वजह से हो ही जाती है। ऐसे में अब एक्ट्रेस अपने एक स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन के लुक को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो वायरल हो रहा है। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
जहां ऋतिक रोशन को अक्सर उनके लुक के कारण ‘ग्रीक गॉड’ कहा जाता है। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु ने उन्हें लेकर कहा कि वो उनके लुक को पसंद नहीं करती हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने एक्स हसबैंड को हैंडसम बताया था। अपने इसी स्टेटमेंट को लेकर अभिनेत्री चर्चा में हैं। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार साक्षी टीवी से बात की थी, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर दोबारा से शेयर की गई है और ये वायरल हो रही है। इस दौरान से नंबर देकर कुछ एक्टर्स के लुक को जज करने के लिए कहा गया था। इस बीच सबसे पहले नाम महेश बाबू का आया तो उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए और कहा कि इसमें सोचने की जरूरत ही नहीं। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
इसके साथ ही फिर ऋतिक रोशन का नाम लिया गया तो उन्होंने मुंह बनाया और जवाब दिया कि हर कोई मुझे घायल कर सकता है लेकिन, ऋतिक का लुक ज्यादा पसंद नहीं है। सामंथा ने उन्हें 10 में से 7 नंबर दिए थे। इस लिस्ट में उन्होंने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को 10 में से 10, रणबीर कपूर को 10 में 8 रेटिंग दी थी। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
इसी इंटरव्यू में सामंथा से शाहिद कपूर के बारे में भी पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘कमीने’ से पहले शाहिद को 10 में से 5 और ‘कमीने’ के बाद 10 में से 9 रेटिंग दी थी। अब अपने इसी वीडियो को लेकर सामंथा चर्चा में हैं कि उन्होंने एक्स हसबैंड को हैंडसम बताया साथ ही ऋतिक को कहा कि लुक पसंद नहीं है। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
इसके अलावा सामंथा अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक्ट्रेस का नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है। इन दिनों डायरेक्टर राज निदिमोरु के संग उनकी डेटिंग की अफवाह है। ऐसे में हाल ही में उन्हें तिरुपति बालाजी मंदिर में साथ में देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर से सामंथा के अफेयर की चर्चा तेज हो गई है। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
बताया जाता है कि सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ‘सिटाडेल हनी बनी’ के दौरान नजदीक आए। इसका निर्देशन राज ने ही किया था। तिरुपति मंदिर से पहले दोनों को आईपीएल जैसे कई मौकों पर साथ में चियर करते हुए देखा जा चुका है। उनकी फोटो भी साथ में चियर करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)
-
बहरहाल, अगर सामंथा रुथ प्रभु के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो ‘शुभम’ में नजर आने वाली हैं। इसे सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके पहले एक्ट्रेस को सिटाडेल में वरुण धवन के साथ देखा गया था। वहीं, साउथ में वो विजय देवरकोंडा के साथ ‘खुशी’ में नजर आई थीं। (Photos- Samantha Ruth Prabhu/insta)