-
बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के लिए पिछले कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। इतना ही नहीं, कई बड़ी फिल्में आपस में क्लैश हुईं, लेकिन इसका उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और वे काफी अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहीं। अब आने वाले दिनों और महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से कई बड़ी फिल्में एक ही डेट पर एक साथ रिलीज हो रही हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में क्लैश होने वाली हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन सी फिल्म हिट होती हैं और कौन सी फ्लॉप, या क्लैश के बाद भी अच्छा कलेक्शन कर पाती है या नहीं। चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो एक ही तारीख पर रिलीज हो रही हैं।
-
Mission Raniganj Vs Dono
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ आज यानी 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। अब देखना यह है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। (Still From Film) -
Ganapath Vs Tejas
टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गणपत’ और कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तेजस’ 20 अक्टूबर को रिलीज होंगी। (Still From Film) -
Sam Bahadur Vs Animal
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी। (Still From Film) -
Merry Christmas Vs Yodha
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ 8 दिसंबर को रिलीज होगी। (Still From Film) -
Salaar Vs Dunki
प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Pushpa 2 Vs Singham Returns
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम राइटर्स’ अगले साल 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: इन 7 पाकिस्तानी एक्टर्स ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड का ऑफर, जानिए क्या था कारण)