-

सलमान खान को लग्जरी चीजों का भी काफी शौक है। उनके पास कई ऐसी महंगी चीजें हैं जिनका दाम जानकर आप हैरान रह जाएंगा। (@Salman Khan/FB)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सलमान खान एक घड़ी में नजर आए थे जिसकी कीमत इतनी है कि नोएडा जैसे शहर में 6, 2 बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं। (Indian Express)
-
इस घड़ी के साथ सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है जिसमें वो लग्जरी घड़ियां बनाने वाली कंपनी ‘जैकब एंड को’ की घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। (Indian Express)
-
उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ ‘जेकब एंड को’ घड़ी के फाउंडर और चेयरमैन जैकब आरबो भी नजर आ रहे हैं। (@Salman Khan/FB)
-
सलमान खान की इस घड़ी को बुगाटी के W16 इंजन की तरह डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही ये इस कार की मोटर इंजन की तरह ही काम करती है। ये घड़ी किसी हाइपरकार की तरह चलती है। (@jacobandco/Insta)
-
सलमान खान ने रोज गोल्ड कलर की घड़ी पहनी है जिस पर ओपनवर्क रबर स्ट्रैप लगा हुआ है। (@jacobandco/Insta)
-
JACOB & CO. के अनुसार इस घड़ी की कीमत 3 करोड़ लाख रुपये के करीब है। नोएडा में एक 2बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। ऐसे में इस घड़ी की जितनी प्राइज है उतने में नोएडा जैसे शहर में 6 फ्लैट खरीदा जा सकता है। (Indian Express)