-

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जिन्हें अपनी फिल्मों में अपने अंदाज से दर्शकों को चौंकाने की आदत है। इस बार एक नया धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। 11 मार्च 2017 दिन शनिवार को जी सिने अवार्ड्स 2017 में भाईजान एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आयेंगे। जिसके लिए जबरदस्त कोरियोग्रॉफ किया गया है। सुनने में ये भी आ रहा है कि जी सिने अवार्ड्स 2017 में सलमान खान की फिल्म सुल्तान 9 अलग- अलग कैटेगरी में शामिल की गई है। और साथ ही साथ यह फिल्म बेस्ट फिल्म कैटेगरी की दौड़ में भी शामिल है।
-
साल 2014 में बनी सलमान खान की फिल्म किक ने पर्दे पर खूब धूम मचाई थी। आपको बताते चलें कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। बताते चलें कि इस फिल्म में भाईजान डबल रोल निभाते नजर आएंगे। जो खुद हीरो भी होंगे और विलेन भी।
-
फिल्म 'एक था टाईगर' में भारतीय जासूस एजेंसी रॉ के एजेंट के रुप ने सलमान खान को पर्दे पर दर्शकों से खूब वाहवाही दिलाई थी। एकबार फिर सलमान खान 'एक था टाईगर' के सीक्वल 'टाईगर जिंदा है' में नजर आने वाले हैं। फिल्म दिसंबर 2017 तक रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।
-
हर साल ईद पर अपने दर्शकों को अपनी नई फिल्म का तोहफा देने वाले भाईजान यानी सलमान खान, इस बार भी ईद पर कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलॉइट में नजर आयेंगे। यह फिल्म भारत- चीन युद्ध पर आधारित है।
-
बॉलीवुड के मशहूर डांसर रेमो डिसूजा जो कि एक डांसर होने के साथ – साथ फिल्म निर्देशक भी हैं। सुनने में आया है कि वह एक डांस- ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। जिसमें सलमान 13 साल की बेटी के पिता का रोल निभायेंगे। जिसके लिए सलमान खान स्पेशल डांस ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
-
दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे सलमान खान एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में नजर आयेंगे। जी हां सलमान और सोनाक्षी की दबंग जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दबंग-3 में धमाका करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि फिल्म की अभी तैयार नही है।
-
यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म धूम 4 में भी सलमान खान नजर आ सकते हैं। हालांकि इस फिल्म के कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा करेंगे।