-
बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों में एक्टिंग के अलावा भी कुछ न कुछ करते रहते हैं। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने खाली समय में खेती और किसानी करते नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से अपने घर के गार्डन, बालकनी और फार्महाउस में पेड़-पौधे उगाए हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से उगाए गए फलों और सब्जियों के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
-
Pankaj Tripathi
एक्टर बनने से पहले पंकज त्रिपाठी अपने पिता के साथ खेती करते थे। हालांकि बड़े एक्टर बनने के बाद भी पंकज अक्सर छुट्टियों में अपने गांव जाते हैं और वहां जाकर खेती करते हैं। (Source: Pankaj Tripathi/Facbook) -
Dharmendra
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब फिल्मी पर्दे पर कम ही नजर आते हैं। लेकिन वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो उनके फार्महाउस के हैं जिनमें वह खेती करते नजर आ रहे हैं। (Source: @aapkadharam/instagram) -
Preity Zinta
प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ विदेश में रहती हैं जहां उनका अपना फार्महाउस है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फार्महाउस की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वह खुद की उगाई गई सब्जियों के बारे में बताती रहती हैं। (Source: @realpz/instagram) -
Salman Khan
सलमान खान का पनवेल में एक फार्महाउस है जहां वह अक्सर खेती करते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं जिनमें वह चावल और सब्जियां उगाने के लिए ट्रैक्टर और फावड़ा चलाते नजर आए थे। (Source: @beingsalmankhan/instagram) -
Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अक्सर अपने होमटाउन बुढाना आते जाते रहते हैं और वहां अपने खेतों पर खेती करते हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी एक वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसमें नवाज खेतों में काम करते दिखाई दिए थे। (Source: @nawazuddin._siddiqui/instagram) -
Juhi Chawla
जूही चावला भी अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस पर ही बिताती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह अपने खेतों में काम करते नजर आई हैं। (Source: @iamjuhichawla/instagram) -
Jackie Shroff
जैकी श्रॉफ भी अपना खाली समय अपने फार्महाउस पर बिताते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह फल-सब्जियों के पेड़-पौधों की देखभाल करते नजर आए। (Source: @apnabhidu/instagram) -
Nana Patekar
नाना पाटेकर एक्टिंग के अलावा अपने खेती भी करते हैं। वह अक्सर अपना ज्यादातर समय फार्महाउस पर बिताते हैं। उनके फार्महाउस कई एकड़ में फैला हुआ है जिसका इस्तेमाल वह खेती और किसानी में करते हैं। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र – हेमा मालिनी से सलमान खान और प्रकाश राज तक, आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं ये 7 एक्टर्स)
