-
बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाले स्टार्स अब छोटे पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने लगे हैं। जहां पहले गिने चुने स्टार्स को ही टीवी शोज होस्ट करते देखा जाता था, तो वहीं अब बॉलीवुड के कई स्टार्स टीवी पर शो होस्ट कर मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके साथ-साथ उनकी पहचान भी उन्हीं शो से जुड़ती जा रही है। चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो टीवी शो के जरिए मोटा पैसा कमा रहे हैं।
-
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन अब तक कौन बनेगा करोड़पति के 12 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। हर सीजन के साथ उनकी फीस भी बढ़ती रही है। खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के एक एपिसोड के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए लेते हैं। (Source: Amitabh Bachchan/Facebook) -
Salman Khan
सलमान खान ‘बिग बॉस’ के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं। हर सीजन के साथ सलमान की फीस भी बढ़ती रहती है। मीडिया रिपोर्ट मानें तो ‘बिग बॉस सीजन 16’ के एक एपिसोड के लिए उन्होंने 10 से 12 करोड़ रुपए लिए थे। (Source: Salman Khan/Facebook) -
Kangana Ranaut
मीडिया रिपोर्ट की मानें कंगना रनौत ‘लॉकअप’ के हर एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपए लेती हैं। (Source: Kangana Ranaut/Facebook) -
Karan Johar
करण जौहर टकॉफी विद करण’ के हर एक एपिसोड के लिए 1-2 करोड़ रुए लेते हैं। (Source: Karan Johar/Facebook) -
Rohit Shetty
रोहित शेट्टी ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पिछले सीजन में एक एपिसोड के लिए 49 लाख रुपये फीस ली थी। (Source: Rohit Shetty/Facebook) -
Sonu Sood
सोनू सूद इस बार ‘एमटीवी रोडीज’ होस्ट कर रहे है, जिसके लिए वो मोटी फीस ले रहे हैं। (Source: Sonu Sood/Facebook) -
Sunny Leone
खबरों के अनुसार, सनी लियोनी ‘स्प्लिट्सविला’ के लिए एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपए लेती हैं। (Source: Sunny Leone/Facebook)
(यह भी पढ़ें: तारा सिंह के अवतार में बेटे करण के संगीत सेरेमनी में पहुंचे सनी देओल, देंखे बाकी देओल परिवार का कैसा था लुक)
