-
बॉलीवुड कए कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन इनमें से कई एक्टर्स की फिल्में कुछ समय से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। हालांकि फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद इनमें से कुछ स्टार्स की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं, इसके बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी जस की तस बरकरार है। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिनकी फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए बेकरार रहते हैं।
-
Salman Khan
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान कुछ सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। मगर उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। (Source: Salman Khan/Facebook) -
Ranveer Singh
रणवीर सिंह की पिछली 3 फिल्मों फ्लॉप हुई थी। मगर इसके बावजूद एक्टर का स्टारडम घटा नहीं। अब देखना ये है कि उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। (Source: Ranveer Singh/Facebook) -
Prabhas
प्रभास की पिछली फिल्में राधे श्याम और आदिपुरुष दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। (Source: Prabhas/Facebook) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत पिछले कई सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही हैं। मगर आज भी उनकी पॉपुलैरिटी में कमी नहीं आई है। (Source: Kangana Ranaut/Facebook) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। उनकी फ्लॉप फिल्मों में ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ शामिल है। लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनके झोली में कई फिल्में हैं। जल्द ही एक्टर फिल्म ‘OMG 2’ में नजर आएंगे। (Source: Akshay Kumar/Facebook) -
John Abraham
शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ से पहले जॉन अब्राहम ने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। उनकी एक्शन पैक फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने में असफल रही हैं। इसके बावजूद वह ‘पठान’ जैसी फिल्म में जगह पाने में कामयाब रहे। (Source: John Abraham/Facebook)
(यह भी पढ़ें: पहले ही हो गई थी सौंदर्या के मौत की भविष्यवाणी, कराया गया था हवन, प्लेन क्रैश में गई जान)