-
क्या आज भी सलमान खान के दिल में धड़कती है ऐश्वर्या राय बच्चन? (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
जी हां, कुछ ऐसा ही लग रहा है सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के इस सीन को देखकर। (फोटो: 'प्रेम रतन धन पायो' के शूट से)
-
अब ज़रा इस सीन को देखिए जहां सलमान खान अपनी पुरानी प्रेमीका ऐश्वर्या राय के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' गाने पर यह चोटी खींचने वाला सीन कर रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हीरो वही है, सीन भी वैसा ही है बस हीरोइन वह नहीं। यहां ऐश्वर्या राय की जगह सोनम कपूर हैं। (फोटो: 'प्रेम रतन धन पायो' के शूट से)
-
ऐश्वर्या राय की तरह क्या सोनम कपूर भी अपनी अदाओं से सबको कायल करने में कामयाब होंगी या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
लेकिन ऐश के साथ फिल्माया गया वही सीन एक बार फिर बड़े पर्दे पर करने के लिए सलमान खान का तैयार हो जाना इस बात की ओर साफ दर्शा रहा है कि उनके दिल में आज भी है ऐश्वर्या राय के लिए प्यार। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कहीं ऐश का प्यार ना भूल पाने के कारण ही तो सलमान खान अब तक कुंवारे तो नहीं? बार-बार ऐश से यूं सलमान खान का कनेक्ट होना इसी बात की ओर इशारा कर रहा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
